नाबालिग किशोरी की मौत प्रकरण : पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग को लेकर परिजनों व क्षेत्रवासियों का हंगामा

0
385

  • महिला आयोग व बाल आयोग की अध्यक्ष मौके पर
  • वीडियो बना रहे एलआईयू कर्मी से की मारपीट

देहरादून। फ्लैट में नाबालिग किशोरी की मौत के मामले में बस्ती में किशोरी का शव रखकर परिजनों व क्षेत्रवासियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग करते हुए हंगामा किया। वीडियो बना रहे एलआईयू कर्मी से मारपीट की गयी। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल व बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना मौके पर पहुंची जबकि भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस रेसकोर्स विधायक हॉस्टल के पास फ्लैट में एक नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा करते हुए किशोरी जिसके यहां काम करती थी उस परिवार पर किशोरी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीन डाक्टरों के पैनल ने किशोरी का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट व दुष्कर्म के कोई साक्ष्य नहीं मिले थे। आज प्रातः किशोरी के परिजन व क्षेत्रीय लोगों ने किशोरी का शव बस्ती में रखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां पर वीडियों बना रहे एलआईयू कर्मी से भी लोगों ने मारपीट कर दी। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल व बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने भी मौके पर पहुंच लोगों को समझाया। कई घंटों तक लोगो को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here