उधमसिंहनगर। फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र उमरदीन निवासी अलीनगर पुलभट्टा द्वारा कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर तमंचे के साथ अपना फोटो अपलोड किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना पुलभट्टा पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी थी। जिसे पुलिस ने कल देर रात अलीनगर स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।