यूपी बोर्ड 12वीं के अंग्रेजी का पर्चा लीक

0
666

24 जिलों में परीक्षा रद्द की गई,बाकी 51 जिलों में तय समय पर परीक्षा
दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही, परीक्षा की नई तारीख जल्द होगी तय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के अभियान को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब द्वितीय पाली में होने वाले बारहवीं के अंग्रेजी का वह पेपर लीक हो गया जो दो बजे होना था। जैसे ही पेपर लीक होने की सूचना मिली तो शासन—प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पेपर लीक होने की पुष्टि होने पर 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर दिया गया वहीं बाकी 51 जिलों मेंं आज ही तय समय पर परीक्षा कराई जा रही है। लेकिन इस बात की संभावनाएं जताई जा रही है कि जब परीक्षा के समय से कई घंटे पूर्व यह अंग्रेजी का पेपर व्हाट्सएप ग्रुप पर आ गया तो क्या यह उन 51 जनपदों तक नहीं पहुंचा होगा जहां परीक्षा कराई जा रही हैं। इस मुद्दे पर भी शासन में मंथन चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए दोषियों को किसी भी कीमत पर न बक्शें जाने की बात करते हुए उनके खिलाफ एनएसए में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वही माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कहना है कि चूक कहां से हुई इसकी बोर्ड और एसडीएम स्तर पर जांच की जा रही है तथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया कि अब पेपर कब कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान जल्द किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह पेपर लीक की सूचना सबसे पहले बलिया जिले से आई। जिला अधिकारी बलिया द्वारा इसकी पुष्टि होने पर जिले में पेपर रद्द कर दिया गया और सूचना बोर्ड के कंट्रोल रूम को दी गई। पता चला कि मामला सिर्फ बलिया जिले तक सीमित नहीं है राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के तमाम जिलों तक पेपर पहुंच चुका है। लखनऊ में बैठक के बाद जहां—जहां से पेपर लीक की सूचनाएं प्राप्त हुई उन सभी 24 जिलों में पेपर रद्द कर दिया गया। यह पेपर मीडिया के पास भी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंच गया था।
जिन जिलों में फिलहाल परीक्षा रद्द की गई है उनमें आगरा, अलीगढ,़ इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बड़ौत, बागपत, बदायू,ं शाहजहांपुर, गोंडा, गोरखपुर, सीतापुर, ललितपुर, अंबेडकरनगर,जालौन, चित्रकूट, एटा, महोबा, उन्नाव, बस्ती, बलिया सहित 24 जिले शामिल है। बोर्ड द्वारा भले ही अन्य 51 जिलों में परीक्षाएं कराई जा रही है लेकिन उनके भविष्य पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है। इस मामले की जांच जहां बोर्ड स्तर पर की जा रही है वहीं इसकी जांच एसडीएम को भी सौंप दी गई। पेपर लीक की इस घटना से शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।


छात्रों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ। जिन छात्रों को इसकी जानकारी नहीं हुई थी वह तय समय पर परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे लेकिन वहां जब उन्हें पता चला कि पेपर लीक हो गया है तो कई छात्र घर लौट गए लेकिन सैकड़ों केंद्रों पर छात्रों ने पेपर लीक होने की घटना पर आक्रोश जताते हुए शासन—प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया उनका आरोप है कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here