नैनीताल। गौला रोड स्थित रेलवे फाटक को तोड़कर एक अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 1 बजे एक अज्ञात वाहन चालक लालकुआं कोतवाली चौराहे की ओर से तेज गति से गौला रोड की तरफ आ रहा था। इस दौरान रेलवे फाटक बंद था लेकिन तेज गति से आ रहे वाहन चालक अपने वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और रेलवे फाटक से जा टकराया इससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन आरोपी वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया।
इधर लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई जिसके बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक वाहन चालक का कोई पता नहीं लग सका है। इधर रेलवे कर्मचारी रेल फाटक को ठीक करने में लगे हुए हैं, फाटक क्षतिग्रस्त होने से चलते रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया है। फिलहाल आरपीएफ आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है।