- किसी भी धर्म व संप्रदाय के खिलाफ नहीं यूसीसीः धामी
- अनेक बुराइयों का अंत होगा, बच्चों व महिलाओं का संरक्षण
देहरादून। तीन साल से जारी प्रयासों के बाद आज राजधानी दून में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा यूसीसी पोर्टल और यूसीसी नियमावली को लॉन्च करने के साथ ही राज्य में समान नागरिक संहिता लागू हो गई है।
सीएम धामी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज इसी क्षण से राज्य में नए कानून प्रभावी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह पल अत्यंत थी भावुक करने वाले क्षण है। क्योंकि उन्होंने 3 साल पूर्व 12 फरवरी 2022 में राज्य की जनता के सामने यूसीसी लागू करने का जो संकल्प लिया था आज वह संकल्प पूरा हो गया है। आज से प्रदेश के सभी लोगों के लिए चाहे वह किसी भी जाति, धर्म व क्षेत्र के हो एक ही तरह के समान कानून होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां यूसीसी लागू किया गया है यह हमारे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने उन्होंने यूसीसी को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि यूसीसी किसी भी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि यूसीसी का उद्देश्य सभी धर्म—जातियों व लिंग के लोगों के बीच समानता बनाने के उद्देश्य से लाया गया है उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू होने से जाति धर्म के आधार पर होने वाले सामाजिक विभेदों को दूर करने का प्रयास किया गया है। तथा सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में इससे सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे बाल विवाह तथा बहु विवाह, तलाक और इद्दत जैसी बुराइयों का ही अंत नहीं होगा अपितु इससे बाल एवं महिला कल्याण व उनके हितो ंको संरक्षण भी मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि यूसीसी किसी भी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं है न ही इसका उद्देश्य किसी धर्म विशेष को टारगेट करना है विवाह जैसे पहले होते थे वैसे ही अब होते रहेंगे, निकाह भी वैसे ही होंगे। बहुविभाग पर रोक इससे जरूर लगेगी एक पति या पत्नी के जीवित रहते कोई दूसरी शादी नहीं कर सकेगा तथा लिव इन में रहने वाला कोई युवक या युवती किसी का शोषण नहीं कर सकेगें। प्राकृतिक रूप से जन्म लेने वाले बच्चों के अधिकारों का संरक्षण होगा। उन्हें जमीन जायदाद में उनका अधिकार मिल सकेगा। उन्होंने दिल्ली में श्रद्धा और आफताब कांड का हवाला देते हुए कहा कि लिव इन में रहने वाला कोई आफताब अब किसी श्रद्धा की हत्या नहीं कर सकेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों को याद किया और उनके असाधारण कार्य के लिए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं। उन्होंने ड्रॉप कमेटी की अध्यक्ष रंजना देसाई, शत्रुघ्न सिंह, सुरेखा डंगवाल, व मनु गौड का भी आभार जताया जिन्होंने इसका ड्राफ्ट व नियमावली बनाने में दिन—रात लगाये। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह का भी आभार जताया जिनकी प्रेरणा से यह संभव हो सका। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट,ृ सांसद नरेश बंसल, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुमित बहुगुणा, सुबोध उनियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता का भी आभार जताया जिनके सहयोग से राज्य में यूसीसी लागू हो सका है।





