देहरादून। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला मामले में जेल गये शिक्षक को शिक्षा विभाग द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा निलम्बन की इस कार्यवाही के आदेश बीते रोज जारी कर दिये गये थे। राज्य में इन दिनों यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। मामले के मास्टर मांइड नकल माफिया जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह सहित 18 लोग अब तक गिरफ्तार किये जा चुके है। जिसमें राजकीय इंटर कालेज नेटवाड़ मोरी उत्तरकाशी में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा भी शामिल है। जिसे शिक्षा विभाग द्वारा देर शाम निलम्बित कर दिया गया है। जारी किये गये आदेश के अनुसार मंडलीय अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज नेटवाड़ मोरी उत्तरकाशी में व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया है।