देहरादून। छात्रा से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरीबाग निवासी जानकी ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने कॉलेज एमआईटी से अपने घर जा रही थी जब वह बॉम्बे बाग के पास पहुंची तभी दो युवकों न े पीछे से उसके हाथ से फोन छीन लिया और सडक किनारे दीवार फांदकर भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आज पुलिस ने लूटे गये मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आरिफ पुत्र मोबिन व मौहम्मद आशिक पुत्र मौहम्मद अयूब दोनों निवासी भण्डारी बाग बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।