वायुसेना का ट्रेनर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

0
299

तेलांगना। सोमवार को एक बेहद ही दुखद हादसा हुआ है। भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। वायुसेना द्वारा खुद इसकी जानकारी दी गयी है।
भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8.55 बजे तेलंगाना के डिंडीगुल में एयरफोर्स एकेडमी में पिलाटस ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया है। इस प्लेन क्रैश में वायुसेना के दो पायलटों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि जिन दो पायलटों की मौत प्लेन क्रैश में हुई है, उनमें से एक इंस्ट्रक्टर था, जबकि दूसरा वायुसेना का कैडेट था। पिलाटस पीसी 7 एमके 2 एयरक्राफ्ट एयरफोर्स एकेडमी से सुबह के वक्त रुटीन ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ था, लेकिन यह रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके अलावा किसी और की जान नहीं गई है और न ही किसी तरह का जमीनी नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here