उधमसिंहनगर। बदमाशों व पुलिस के बीच हुई अलग—अलग मुठभेड़ में दो बदमश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्त में लेते हुए उन्हे अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है। घायल हुए बदमाशों में एक शातिर किस्म का नशा तस्कर है जिसके पास से तमंचा कारतूस व भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। जबकि दूसरा लूट के मामले में फरार बदमाश है जिसके पास से भी तमंचा, कारतूस व लूट का माल बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस ने एक सूचना के बाद क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान ग्राम गिद्धौर और ज्ञानपुर गौडी में चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस द्वारा जब उसका पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा, कारतूस, 260 ग्राम स्मैक व नगदी बरामद हुई। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसका उपचार जारी है। पकड़े गये बदमाश का नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र स्व. गुरदीप सिंह उर्फ बिल्लू निवासी गिद्धौर नानकमत्ता बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली सितारगंज पर लूट के मुकदमें में प्रकाश में आये फरार आरोपी विकास पाल द्वारा पुलिस चैकिंग के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में आरोपी विकास पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से 1 तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद होने के साथ ही लूट की घटना से सम्बन्धित लूटा गया मोबाईल , एटीएम तथा 1100 रूपये की नगदी बरामद की गयी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहंा उसका उपचार किया जा रहा है।





