महिला सहित दो अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

0
118

देहरादून। नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ व पुलिस की टीमों द्वारा एक महिला सहित दो अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से लाखों की स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते कुछ समय से एसटीएफ की एन्टी नारकोटिक्स सेल को सूचनाए मिल रही थी कि ड्रग्स तस्करों का एक अंर्तराज्यीय गैंग उत्तराखण्ड में लगातार ड्रग्स तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एन्टी नारकोटिक्स टीम द्वारा उक्त गिरोह के सम्बन्ध में जानकारिया एकत्र की गयी। जिसके बाद आज एक सूचना के तहत एन्टी नारकोटिक्स टीम द्वारा थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गदरपुर क्षेत्रांतर्गत मोतियापुर तिराहे के पास से बाइक सवार 2 अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर हैदर अली व शबाना उर्फ गुलनाज निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार हुए आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी—थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर/दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। बहरहाल गिरफ्तार किये गये ड्रग्स तस्करों के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here