एम्स की चौथी मंजिल पर गाडी ले जाने के मामले की जांच की कमान एसएसपी ने सम्भाली, पहुंचे एम्स

0
424

देहरादून। एम्स अस्पताल की चौथी मंजिल में पुलिस की गाडी ले जाने के मामले की जांच एसएसपी अजय सिह ने स्ंवय सम्भालते हुए एम्स पहुंचकर पडताल शुरू कर दी।
आज यहां एसएसपी अजय सिंह एम्स अस्पताल पहुंचे। एम्स अस्पताल की चौथी मंजिल पर पुलिस की गाडी पहुंचने की वीडियों वायरल होने के मामले को एसएसपी ने गम्भीरता से लिया। उन्होंने एम्स अस्पताल पहुंच कर डायरेक्टर व सिक्योटी इंचार्ज के साथ प्रकरण के सम्बन्ध में बैठक की। जिसके बाद एसएसपी ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक जानकारी में जो तथ्य प्रकाश में आए उनमें दिखायी जा रही वीडियो इमरजेंसी वार्ड की ना होकर मरीजों के लिए एडमीशन से पूर्व बनायी गयी वेटिंग गेलरी की होना ज्ञात हुआ है। प्राथमिक जानकारी में छेडखानी के आरोपी को उक्त परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए सिक्योटी ऑफिसर द्वारा ही उक्त एमरजेंसी रास्ते का प्रयोग करने के सम्बन्ध में गाईड किया जाना प्रकाश में आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here