चोरी के मोबाइल फोन के साथ दो गिरफ्तार

0
319

देहरादून। पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती चारू गुप्ता निवासी फुलसैनी प्रेमनगर द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति सौरभ एक निजि हायर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हैं। किसी ने उनके वार्ड के सोफे में रखे आईफोन को चोरी कर लिया और इसी दौरान उनके बगल के वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज का एक सैमसंग का स्मार्ट फोन भी किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अस्पताल परिसर में हुई चोरी की घटना के अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के लगभग 105 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, साथ ही मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से भी आरोपियों के संबंध में जानकारी की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप रात्रि चेकिंग के दौरान मसूरी रोड निकट मैक्स अस्पताल के पास से 02 लोगों मोनू व हरीश को उक्त चोरी किए गए मोबाइल फोनो के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनो उक्त नीजि अस्पताल में कार्य करते है, महंगे मोबाइल देखकर वो लालच में आ गये और उन्हें चोरी कर लिया गया। दोनो उक्त मोबाइल फोनों को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे पर इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here