लाखों के मोबाइल सहित दो गिरफ्तार

0
398

देहरादून। दो लाख दस हजार कीमत के आठ मोबाइल व अन्य सामान के साथ पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।
आज यहंा एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को नवीन राणा पुत्र स्व. राजेन्द्र राणा निवासी राजीव नगर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर तहरीर देकर बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के आठ मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती शाम सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल दो चोर 6 नम्बर पुलिया के पास देखे गये है। तथा वह फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम शिवम पवार पुत्र खेम सिंह पवार निवासी बद्रीश कॉलोनी धरमपुर डांडा व गौरव रावत उर्फ गौरी पुत्र जगमोहन सिंह रावत निवासी अपर राजीव नगर बताया। साथ ही उन्होने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये गये दो लाख दस हजार के आठ मोबाइल फोन , एक एयर फोन, दो चार्जर तथा पूर्व मेंं आराघर क्षेत्र की एक दुकान से चोरी किये गये गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे बरामद किये गये। आरोपी शिवम पवांर द्वारा बताया गया कि वो होटलों में प्राइवेट जाब करता है तथा गौरव उर्फ गौरी एक रैपर है। हम दोनो नशे के आदी हैं। जिसके चलते हमने नशे की जरूरत को पूरा करने लिये चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया था। बताया कि इससे पूर्व भी हमने आराघर स्थित एक दुकान में गोल्ड फ्लैक सिगरेट के २६ डिब्बे चुराने की घटना को अंजाम दिया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here