देहरादून। सीबीआई ने म्यूटेशन के नाम पर 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते कैण्ट बोर्ड के बाबू व कार्यालय अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मिथ नगर निवासी वेद गुप्ता ने सीबीआई कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपने मकान का म्यूटेशन कराने के लिए कैण्ट बोर्ड में प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन कैण्ट बोर्ड का बाबू रमन कुमार गुप्ता उससे म्यूटेशन कराने के नाम पर 25 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच करायी तो शिकायत को सही पाया। जिसके बाद आज सीबीआई अधिकारियों के कहने पर वेद गुप्ता 25 हजार रूपये लेकर कैण्ट बोर्ड कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने बाबू रमन कुमार अग्रवाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रमन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उसने कार्यालय अधीक्षक श्ौलेन्द्र कुमार के कहने पर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद सीबीआई ने कार्यालय अधीक्षक श्ौलेन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है।