बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन पर एक फौजी की टीटीई से हुई बहस के बाद फौजी को टे्रन से धक्का दे दिया गया। ट्रेन की चपेट में आकर फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे फौजी के साथियों ने जमकर हंगामा किया और टीटीई की पिटाई कर दी गयी।
मामला बरेली से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का है। जानकारी के अनुसार यह घटना बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुई है। फौजी के साथ हुई घटना की सूचना मिलते ही बरेली कैंट के फौजी स्टेशन पर जा पहुंचे। जिन्होने घायल फौजी को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां फौजी की हालत नाजुक बनी हुई है। फौजी के साथ हुई इस घटना से गुस्साए फौजियों ने मिलकर आरोपी टीटीई की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कई आर्मी अफसर भी बरेली जंक्शन जा पहुंचे। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी फौजी बेहोशी की हालत में है, उसे मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।