हरिद्वार। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रक चोरी होने की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ट्रक पर रखा सामान बेचने की बात कबूली है जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बतायी जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि बीते 9 अक्टूबर को जितेंद्र सैनी पुत्र राम अवतार सैनी निवासी बंजारावाला देहरादून द्वारा सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि वह 7 अक्टूबर को अपने माल वाहक वाहन अशोका लीलैंड से एशियन पेंट का सामान लेकर देहरादून से रुड़की आया था और मलकपुर माजरा के पास रात्रि 2.30 बजे ट्रक खड़ा करके घर में सोने चला गया। सुबह जब वह सामान डिलीवर के लिए जाने लगे तो गाड़ी वहां पर नहीं थी। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ट्रक चोरी की जांच में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त चोरी हुए वाहन को कुछ लोग देहरादून की ओर ले कर गए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने देहरादून पहुंच कर शाहिद पुत्र शफीक निवासी सिंगल मंडी लख्खीबाग व पवन पुत्र रामस्वरूप निवासी भंडारी बाग को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वादी का चोरी हुआ मोबाइल फोन,आधार कार्ड, पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी की चाबी आदि बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में काम करते हैं और इस दौरान ट्रक स्वामी सचिन से उनकी जान पहचान हो गयी थी। पवन के पास जितेंद्र सैनी की गाड़ी की एक और चाबी थी दोनों ने मिलकर उक्त गाड़ी चोरी करना प्लान बनाया और 7 अक्टूबर की रात 3 बजे गाड़ी को सामान सहित चोरी कर लिया। बताया कि उन्होने गाड़ी में रखा एशियन पेंट का माल पुरोला उत्तरकाशी पहुंचा दिया और गाड़ी को हरिपुर कला में खड़ा कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है।