सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, ग्यारह घायल

0
63

देहरादून। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में देर रात हुई अलग—अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहंा तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात सड़क दुर्घटना का पहला मामला कुड़कावाला पुल पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात बुल्लावाला स्थित हरिजन मोहल्ले में जितेन्द्र नामक व्यक्ति के घर में जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा था। जिनके यहंा कुछ मेहमान आये हुए थे। जब वह मेहमान कार द्वारा वापस जा रहे थे तो इस दौरान रात लगभग एक बजे उनकी कार कुड़कावाला पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें विकास पुत्र समय सिंह निवासी बुल्ला वाला, सागर पुत्र सुंदर सिंह निवासी बुल्ला वाला, आदित्य पुत्र नामालूम निवासी बुलावाला, अभय पुत्र ना मालूम, यश पुत्र भूपेंद्र निवासी भाउवाला पे्रमनगर व ऋषभ पुत्र बाबूराम निवासी भाउवाला प्रेमनगर सवार थे। जिनमें से यश पुत्र भूपेंद्र निवासी भाउवाला थाना प्रेम नगर देहरादून व ऋषभ पुत्र बाबूराम निवासी भाउवाला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों का शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उनका उपचार जारी है।
सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला रात लगभग दो बजे डोईवाला क्षेत्रांर्तगत लाल तप्पड़ में सामने आया है। यहंा एक इनोवा कार चालक को अचानक झपकी(नींद) लगने के कारण कार लालतप्पड़ के पास बैरियर से टकराकर पलट गई, कार में सात व्यक्ति सवार थे, डोईवाला पुलिस द्वारा घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है कि उक्त घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं आई है। जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
सड़क दुर्घटना का तीसरा मामला लच्छीवाला फ्लाई ओवर के समीप हुआ है। यहंा आज सुबह लगभग 6 बजे एक पिकअप वाहन जो सरिया के ट्रक ट्रालर के पीछे आ रहा था पीछे से टकरा गया। जिसमें पिकअप चालक अजहर पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 21 वर्ष घायल हो गया है सूचना मिलने पर पुलिस ने चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया, जहंा चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा मृतक चालक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here