राजभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारम्भ

0
262

देहरादून। राजभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव की शुरूवात आज हो गयी है। इस तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आज सुबह 11 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) द्वारा उद्घाटन किया गया है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक तथा चार व पांच मार्च को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक यह पुष्प प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए खुली रहेगी। गौरतलब है कि आयोजन में 16 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 62 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इस वर्ष तिमरू को विशेष डाक आवरण जारी किए जाने के लिए चयनित किया गया है। इस आयोजन में राज्य के लगभग 30 विभाग हिस्सा ले रहे हैं।
राजभवन में आज से आरंभ हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव के विशेष प्रचार वाहन को बीते रोज राजभवन से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि) ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। फूलों से सुसज्जित यह वाहन पूरे देहरादून शहर में महोत्सव का प्रचार—प्रसार करेगा। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक जन भागीदारी की अपील की है। इस अवसर पर उघान निदेशक डा. एचएस बावेजा, संयुक्त निदेशक डा रतन कुमार, उघान अधिकारी दीपक पुरोहित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here