बाइक सवार तीन यात्री खाई में गिरे, एक की मौत दो घायल

0
348

टिहरी। सड़क हादसे में आज सुबह एक बाइक के खाई में गिर जाने से जहंा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दो लोग घायल हुए है। घायल व मृृतक बाइक पर सवार होकर केदारनाथ धाम यात्रा पर जा रहे थे।
हादसा ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार तीनो युवक अमेठी उत्तरप्रदेश के है। जो केदारनाथ धाम के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम ने दो घायलों सहित एक मृतक युवक को बाहर निकला और घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान आकाश उपाध्याय (25) पुत्र राजू उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर अमेठी के रूप में हुई है। जबकि घायलो ंके नाम विश्वास प्रताप सिंह (21) पुत्र राजू सिंह निवासी सुल्तानपुर अमेठी, अपूर्व सिंह (21) पुत्र संजय सिंह निवासी अमेठी बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here