सात लाख रूपये की ट्रैकिंग मशीन के साथ तीन गिरफ्तार

0
294

देहरादून। पुलिस ने चोरी की सात लाख रूपये की ट्रैकिंग मशीन के साथ तीन गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 20 अप्रैल को थाना रायवाला पर फूलचन्द्र मौर्य पुत्र हुवलाल निवासी विक्रमपुर धनपुर, हडिया, इलाहाबाद द्वारा नेपाली फार्म के पास से फाल्कन कम्पनी की ट्रेकिंग मशीन चोरी हो गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।ं थाना रायवाला तथा एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को आज सूचना मिली कि जिन लोगों द्वारा नेपाली फार्म क्षेत्र से मशीन चोरी की गयी थी, वो उक्त मशीन को स्विफ्ट कार से भानियावाला की तरफ से हरिद्वार होते हुए दिल्ली ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ओणेंश्वर मन्दिर के पास हाइवे पर बैरियर लगाकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी। चैकिंग के दौरान देहरादून भानियावाला की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया, जिसमे तीन व्यक्ति बैठे थे, जिनसे नाम पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम रोहित उर्फ रोहित कटारिया पुत्र स्व. प्रेमचन्द बताया, बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक पुत्र महेन्द्र कुमार तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मसरुर आलम उर्फ मंशूर पुत्र मकसूद अली बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे एक काले—नीले बैग से डीजी ट्रेकर मशीन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here