मोबाइल लूट में तीन गिरफ्तार, दो मोबाइल व दुपहिया वाहन बरामद

0
297

देहरादून। पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पटेलनगर में मुकेश गायल ने काली मन्दिर भण्डारी बाग के पास मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं ब्राहमणवाला निवासी गौस मौहम्मद ने भी वह खाना लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था भी उमंग विहार से पहले खाली पडे खेतों के पास से बाईक सवार दो युवकों ने उसके हाथ पर झपटा मारकर मोबाइल लूट लिया। मोबाइल लूट की दो घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी अजय सिंह ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिये। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल व एक मोटरसाईकिल व स्कूटी बरामद कर ली। पूछताछ में उन्होेंने अपने नाम अनुज चौहान पुत्र देवेन्द्र सिंह चौहान निवासी ला आदर्श विहार, विकास सिंह पुत्र विनोद चौहान निवासी लोहिया नगर ब्रहमपुरी, व इंद्र कुमार पुत्र विशनल सैनी निवपसी लोहिया नगर बताया। पुलिस के अनुसार तीनों नशे के आदि है और नशा पूर्ति के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here