सलमान के घर फायरिंग करने वालों को जेल में सता रहा हत्या का डर !

0
97


नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोपी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया गया था। अब दोनों जेल में हैं और उन्होंने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के सदस्य जो कि उनके साथ ही जेल में किसी अन्य मामले में कैद हैं, वो उन्हें जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में आरोपी विक्की गुप्ता का भाई साहेब शाह गुप्ता ने जेल में उससे मुलाकात की थी, जिसमें उसने बताया कि वह और सागर पाल को जेल के अंदर कैद कुछ आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। दावा यह भी किया है कि दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़े जो सदस्य हैं, वो भी उसी जेल में कैद हैं और वो सभी इन दोनों को सलमान खान के घर पर गोली चलाने के मामले से बहुत गुस्से में हैं और इसी वजह से इनको मारने की धमकी दी है। अब, आरोपियों के भाई साहेब शाह गुप्ता और सागर पाल ने महाराष्ट्र डीजीपी, गृह मंत्रालय, जेल अधीक्षक और बिहार सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में उचित करवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here