नैनीताल। बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चुराये गये लाखो के जेवरात बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती 21 दिसम्बर को दीपेन्द्र चंद पांडे पुत्र केशव दत्त पांडे निवासी गली नंबर 3 शिव विहार लोहरिया साल मल्ला ने थाना मुखानी में तहरीर देकर बताया गया कि उनके बंद घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा सोने के जेवरात तथा पैसे चोरी कर लिए गये है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात एक युवक को 52 डाट से बसानी को जाने वाले रास्ते पर मय चोरी किये गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी कुसुमखेड़ा आर के टेन्ट रोड राज विहार कॉलोनी फेस 2 मुखानी जनपद नैनीताल बताया। बताया कि वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का चोर है जो पूर्र्व मे भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।





