हरिद्वार। रुड़की के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे कांवड़ियों के वाहन को टक्कर मार दी जिससे 10 कांवड़िए घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल वाहन चालक और चार कांवड़ियों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब दो बजे दिल्ली से कांवड़ियों का वाहन हरिद्वार गंगा जल लेने आ रहा था। रुड़की के पास हरिद्वार हाईवे पर एकता ईंटभटृे के सामने तेज गति से आ रहे ट्रक ने कांवड़ियों के वाहन को टक्कर मार दी। जिससे कांवड़ियों में चीख—पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा चालक और चार कांवड़ियों की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। गम्भीर रूप से हुए घायलों के नाम आशीष (20) पुत्र सुरेश निवासी चंचल पार्क थाना नारोला नई दिल्ली, राजेंद्र (45)पुत्र भूप सिंह निवासी सत्यम बिहार थाना नरोला चंचल पीठ दिल्ली, अंशु (16) पुत्र राजेंद्र, मोहित (20) पुत्र सतपाल निवासी नंद नगरी दिल्ली व चालक राजा, निवासी मुरादाबाद बताये जा रहे है। जबकि सामान्य घायलों में अभिषेक (19) पुत्र सुरेश निवासी चंचल पार्क थाना नरोला नई दिल्ली, अंकित (25) पुत्र कुलदीप निवासी चंचल पार्क थाना, सचिन (26) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बक्करवाला थाना मुंडका दिल्ली, वंश (18) पुत्र राजेंद्र निवासी चंचल पार्क थाना नरोला दिल्ली व विकास (70) पुत्र मुकेश कुमार निवासी थाना दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर नई दिल्ली शामिल है।