ठेले पर पावभाजी बेचने वाले पर 1.5 करोड़ की जीएसटी चोरी का आरोप !

0
497

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ में जीएसटी चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जीएसटी विभाग के अधिकारियों एक पावभाजी बेचने वाले को अपनी रडार पर ले लिया। ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले युवक पर इतनी बड़ी जीएसटी चोरी का आरोप लगा तो युवक भी घबरा गया। उसे कुछ समझ नहीं आया। जीएसटी के अफसर युवक पर कार्रवाई करने की बात कर करने लगे। जब उसके घर पर पहुंचे तो उन्हें हकीकत पता चली। दरअसल इस पूरे मामले में युवक के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया। इस मामले में युवक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसने कभी जीएसटी नंबर ही नहीं लिया।
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आकाश ट्रेडर्स के नाम से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई है। जीएसटी के अफसरों ने राजेश पर कार्रवाई की बात कही। इस मामले के बाद राजेश अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। एसपी ऑफिस पहुंचकर पीडित राजेश ने बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले आधार कार्ड में गड़बड़ी सुधारने के लिए विशेष अग्रवाल नाम के युवक को दिया था। युवक ने मुझसे कहा था कि वह आधार कार्ड सही करवा देगा। इसके बाद मैंने उसे अपना आधार कार्ड दे दिया था। बाद में काफी समय बीत जाने के बाद उसने मुझे आधार कार्ड ही वापस नहीं किया है। अब जब अधिकारियों ने दबिश दी, तब उसे यह बात पता चली। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here