पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर

0
132

नई दिल्ली। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया है। आरोपी का नाम रॉकी उर्फ राघव था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाश के बीच संगम विहार इलाके में मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की हत्या में रॉकी उर्फ राघव ही मुख्य आरोपी था। रॉकी ने ही चाकू से कॉन्स्टेबल पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया था. एनकाउंटर में दीपक के पैर में गोली लगी थी।बता दें कि दिल्ली के गोविंदपुरी में शनिवार सुबह पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या से सनसनी फैल गई थी। पुलिस के अनुसार, सिपाही को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा गया था। गश्त के दौरान सिपाही किरणपाल ने आरोपी दीपक मैक्स और उसके साथी को नशे की हालत में पकड़ा था जो चोरी करने जा रहे थे। उसी दौरान आरोपी दीपक मैक्स और उसके साथी रॉकी ने सिपाही किरणपाल पर चाकू से हमला कर दिया। सिपाही किरणपाल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था। यह वारदात गोविंदपुरी के गली नंबर 13 में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here