राज्यपाल ने किया टापर छात्रों को सम्मानित

0
183

देहरादून। ऋषिकेश स्थित श्यामपुर क्षेत्र में एनडीएस स्कूल ने अपने 25 साल पूरे करने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह रहे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज की उपस्थिति में स्कूल के प्रतिभावान और टॉपर रहे 7 छात्रों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की साथ ही स्कूल के अध्यापकों और कर्मचारियों को भी 25 साल तक रेगुलर अपनी सेवा देने पर सम्मानित किया।
श्यामपुर के एमडीएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आज बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वहंा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होने बहुत जरूरी है। जो एनडीएस स्कूल में दिए जा रहे हैं। उन्होंने निर्मल आश्रम और उसकी इकाई एनडीएस और एनजीए के साथ निर्मल आई इंस्टीट्यूट द्वारा जनहित में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की जमकर प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम में उपस्थित महंत राम सिंह महाराज और महंत जोध सिंह महाराज ने बताया कि स्कूल के 25 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे सिल्वर जुबली कार्यक्रम में राज्यपाल ने उपस्थित होकर सभी छात्रों का अपना आशीष दिया है। यह स्कूल के लिए गौरव की बात है। राज्यपाल के हाथों से होनहार छात्रों को जो प्रशस्ति पत्र मिले हैं वह इस बात के लिए और छात्रों को भी प्रेरित करेंगे कि वह भी और ज्यादा लगन और मेहनत से टॉप करने की कोशिश करें तो यह सम्मान उनको भी भविष्य में मिल सकता है।
मौके पर उत्तराखंड के गवर्नर को निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने अपने हाथों से सरोपा और प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। राज्यपाल के हाथों सम्मान पाने वाले छात्रों में अग्रिम प्रताप सिंह, दीक्षा सकलानी, अविका सेमवाल, इशिका गोस्वामी, सोनल नेगी, श्रेया रावत, आयुषी शामिल रहे। इस दौरान राज्यपाल द्वारा अध्यापकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here