दागी और बागियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ताः भट्ट

0
257

कैबिनेट विस्तार व दायित्व का बंटवारा शीघ्र

देहरादून। आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी भाजपा जहां एक तरफ संगठन को मजबूत बनाने के प्रयासों में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ बागी और दागियों को भी बाहर का रास्ता दिखाने पर चिंतन मंथन कर रही है। सांगठनिक फेरबदल के साथ—साथ कैबिनेट में भी विस्तार के साथ बड़े फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
इस बाबत आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दागियों और बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा वही पार्टी के समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान भी दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि दागी और बागी कौन—कौन हैं जिनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही करने जा रही है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से बड़े फेरबदल की चर्चाएं आम है।
उल्लेखनीय है कि बीते कल विधानसभा की बैकडोर भर्तियों पर आए बड़े फैसले के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। आज इस बाबत पत्रकारों द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनकी प्रतिक्रिया पूछने का प्रयास किया गया तो वह किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए और बिना जवाब दिए ही गाड़ी में बैठ कर निकल गए। उनके कार्यकाल की 72 भर्तियों को भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रद्द कर दिया गया है। जिन्हें लेकर पूर्व समय में उनको मंत्री पद छोड़ने के लिए चर्चाएं आम थी। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी नियुक्तियों को अवैध होने पर मोहर लगा दी है तो यह स्वाभाविक है कि सवालों के घेरे में वह भी है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन बैकडोर भर्तियों को लेकर भाजपा की खासी किरकिरी हुई है तथा पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है।
उत्तरादायित्वों के आवंटन तथा कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है। जिस पर जिम्मेवार नेताओं द्वारा जल्द फैसले की बात कही जा रही है ऐसे में अब जब गुजरात व हिमाचल के चुनाव भी निपट चुके हैं जल्द कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है और 2024 चुनाव के मद्देनजर उत्तरादायित्व भी बांटे जाने तय हैं। देखना होगा कि जिन दागियों व बागियों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात हो रही है वह कौन—कौन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here