लव जिहाद की लड़ाई, तुष्टीकरण पर आई

0
296

गौचर में लड़की के परिजनों ने कराया मुकदमा दर्ज
कांग्रेस का समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप

देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर जहां एक तरफ पहाड़ के लोग गुस्से से आगबबूला है और जनांदोलन की ओर अग्रसर है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा इस मुद्दे पर आमने—सामने हैं। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सत्ता में बैठे लोगों द्वारा लैंड जेहाद और लव जिहाद को तूल देकर प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल खराब किया जा रहा है तथा एक समुदाय विशेष का उत्पीड़न किया जा रहा है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा इसे देवभूमि के लोगों के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र बताकर सभी से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की जा रही है।
पुरोला और चकराता के बाद अब बीते कल चमोली के गौचर में एक हिंदू लड़की के साथ दो मुस्लिम लड़कों के साथ होने व जिसमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, का मामला भी अब तूल पकड़ता जा रहा है। दूसरा आरोपी जो लड़की को मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गया था वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि लड़की अपने घर वापस आ गई है। लड़की के परिजनों द्वारा अब गौचर में इन युवकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। अपना नाम और धर्म छिपाकर लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाने के इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है तथा वह आरोपी युवकों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उधर कांग्रेस नेता गरिमा दसोनी का कहना है कि लव जिहाद के मामलों में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन प्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर एक समुदाय विशेष को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि इससे प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारा समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग जिस तरह से इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं उससे प्रदेश का सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। उनका कहना है भाजपा के नेता और उनके अनुषांगिक दलों द्वारा जानबूझकर एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है जो संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।
उधर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने एक बार फिर कहा है कि प्रदेश में आए दिन जो इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं वह एक अंडरकवर एजेंडा है। उनका कहना है कि 20 हजार की दुकान किराए पर लेकर 5 हजार कमाने वालों को धन कहां से मुहैया हो रहा है। साथ ही वह कहते हैं कि नाम व धर्म बदल कर अपनी पहचान छिपाने वाले सही कैसे हो सकते हैं। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ जो लैंड जिहाद को कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम बता चुके हैं, का कहना है कि यह एक बड़ी समस्या है लेकिन कांग्रेस इस पर भी सांप्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है जबकि ऐसे मुद्दों पर सब को एकजुट होकर सामने आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here