आयोग ने 1400 भर्तियों की समयावधि तय की

0
128

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा राज्य में 1400 भर्तियों की समय सीमा तय कर दी है। आज यहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने 6 अलग—अलग भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार करीब 1400 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विज्ञापन जारी करने से लेकर परीक्षा तिथि तक का शेड्यूल आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्ताेलिया ने बताया कि उक्त सभी परीक्षाएं समय सीमा के भीतर संपन्न की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि आयोग में आये अधियाचन के अनुसार सहायक कृषि अधिकारी 34, स्नातक स्तरीय 226, सहायक अध्यापक एलटी 657, इंटरमीडिएट स्तरीय 293, इंटरमीडिएट स्तरीय विषय आधारित 136 पदों पर भर्ती परीक्षा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here