उधमसिंहनगर। रास्ते को लेकर हुए विवाद में भरी पचांयत के सामने फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा व अवैध बन्दूक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 11 दिसम्बर कोे ग्राम कल्याणपुर में रास्ते में आने—जाने को लेकर के जगविन्दर सिहं उर्फ बोष पुत्र राजेन्द्र सिहं व गुरमेंल सिहं पुत्र जसवीर सिहं निवासी ग्राम कल्याणपुर के बीच मारपीट व गाली गलौच हो गयी थी। विवाद और न बढ़े इससे बचने के लिए गुरमेल सिहं ने बीते रोज गाव के गुरद्वारे में गाव वालो को बुलवा करके पंचायत रखी गयी थी। पंचायत में जब जगविन्दर सिहं को बुलवाया गया तो पंचायत में आने के बाद भरी पंचायत के सामने जगविन्दर सिहं, गुरमेल सिहं पर आग बबुला हो गया और गुरमेल सिहं के साथ दोबारा मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर जगविन्दर सिहं पंचायत से अपने घर गया ओर घर से एक तमंचा उठाकर भरी पंचायत में लेकर के आया और पंचायत के सामने गुरमेल सिहं पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। उसके बाद गाव में भगदड मच गयी जिसके बाद जगविन्दर सिहं फिर से अपने घर में गया और एक बन्दुक उठाकर लाया और अपने घर की तरफ से गुरमेल सिहं को जान से मारने की नियत से पंचायत की तरफ फायर किया गया । उक्त घटना के बाद गाव व आस—पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल था। मामले में गुरमेल सिहं की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी जगविन्दर की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बीती रात ठाकुरद्वारा चुंगी से एक तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर उसके घर के पास गन्ने के खेत ग्राम कल्याणपुर से एक अवैध बन्दूक भी बरामद की गयी है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।