नई दिल्ली। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को देश से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी है। इससे सिख समुदाय असहज है। इस मामले में अब इंडियन वर्ल्ड फोरम ने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि तालिबान सरकार यह प्रतिबंध हटा ले। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को देश से बाहर लाने पर रोक संबंधी आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार, सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को 11 सितंबर 2022 को 60 सिखों के साथ दिल्ली लाने का कार्यक्रम था। अफगानिस्तान के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को दिल्ली ले जाने के कदम पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अफगानिस्तान से बाहर ले जाने पर रोक संबंधी आदेश जारी कर दिया। इंडियन वर्ल्ड फोरम ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के इस कदम के बारे में जानकारी दी है। इंडियन वर्ल्ड फोरम ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। फोरम का कहना है कि सिखों और हिन्दुओं के अफगानिस्तान से बाहर जाने पर पाबंदी नहीं है तो श्री गुरु ग्रंथ साहिब को बाहर ले जाने पर क्यों रोक लगाई गई है।