सुनील शेट्टी ने उड़ाई स्विगी-ज़ोमैटो की ‘नींद’, लॉन्च किया फूड डिलीवरी ऐप

0
298


मुंबई। फूड डिलिवरी में स्विगी और ज़ोमैटो की बादशाहत अब खतरे में है। अब वायु (waayu) ऐप भी बाजार में उतर चुका है। यह ऐप भी फूड से जुड़े काम में उतरा है और अभिनेता सुनील शेट्टी इसके कर्ता-धर्ता हैं। इस ऐप का नाम है वायु। इस ऐप को इंडियन होटल एंड रेस्टॉरेंट असोसिएशन ने लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि ये ऐप फूड डिलिवरी बिजनेस में स्विगी और ज़ोमैटो को कड़ी टक्कर दे सकता है। एक्टर सुनील शेट्टी इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनके पास ऐप की इक्विटी भी है। उन्होंने कहा, हमें पता है कि फंडिंग का दौर चल रहा है, तो हमें कैश बर्न के बारे में बात नहीं करना चाहिए। टीम अच्छी हो और कैश फ्लो चलता रहे। मैं यूनिकॉर्न की बात नहीं कर रहा, मुझे उनमें इंटरेस्ट भी नहीं है। आप अगर हर स्टार्टअप को यूनिकॉर्न की तरह देखेंगे तो ऐसा नहीं होता है। मैं अच्छे फाउंडर्स और अच्छे आइडियाज़ को बैक करता रहूंगा।
वायु ऐप रेस्टॉरेंट्स से कोई कमीशन नहीं लेगा। वायु का दावा है कि वो ग्राहकों को उनके फेवरेट रेस्टॉरेंट का खाना बेस्ट प्राइज़ में देगा। फिलहाल ये ऐप मुंबई के लिए लॉन्च हुआ है, इस ऐप से अब तक 1500 से ज्यादा रेस्टॉरेंट्स जुड़ चुके हैं, जिनके तीन लाख से ज्यादा फूड आइटम्स ऐप से ऑर्डर किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से रेस्टॉरेंट्स की शिकायत रही है कि ज़ोमैटो और स्विगी उनसे ज्यादा कमीशन ले रहे हैं और डिलिवरी में देरी कर रहे हैं। बीते दिनों मुंबई के रेस्टॉरेंट्स ने शिकायत की थी ज़ोमैटो ने अपना डिलिवरी रेडियस घटा दिया है। डिलीवरी रेडियस यानी किसी रेस्टॉरेंट के आसपास का वो इलाका जिसके दायरे में आने वाले लोग उस होटल या रेस्टॉरेंट से खाना मंगा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here