खाई में गिरी सूमो, एक की मौत दो घायल

0
191

चमोली। जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग पर कल देर रात एक टाटा सूमो वाहन के खाई में गिर जाने से जहंा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलो की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हे हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कल देर रात थाना जोशीमठ पुलिस को सूचना मिली कि एक टाटा सूमो वाहन भर्की मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई मेें जा गिरा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि उक्त टाटा सूमो भर्की मोटर मार्ग पर सड़क से करीब 60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ है। वाहन में चालक सहित 3 लोग सवार थे, जहां चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। 2 लोग घायल अवस्था में थे, जिन्हे उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक का नाम रितेश पुत्र दिगंबर सिंह चौहान निवासी चाई गांव, जोशीमठ व घायलों के नाम जयदीप सिंह बिष्ट देवर खडोरा, और विक्रम सिंह बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here