पौड़ी। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आज कोटद्वार कोतवाली पहुंच कर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया है।
इस मौके पर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा कहा गया कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना से पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहने का अधिकार मिलेगा। उन्होने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में महिला कंास्टेबल ही पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगी। उन्होने बताया कि इस कार्यालय में एक महिला दरोगा व चार महिला कांस्टेबल तैनात रहेगी।