छात्रों पर दिन दहाड़े फायरिंग कर फरार हुआ ईनामी दबोचा

0
225

देहरादून/हरिद्वार। क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे पांच हजार के ईनामी आरोपी को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। विगत माह से वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत यह 9वीं गिरफ्तारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बीते 21 नवम्बर को थाना भगवानपुर क्षेत्र में स्थित क्ंवाटम कॉलेज के सामने सरेआम फायरिंग का आरोपी अंशुल कुमार यादव की गिरफ्तारी पर जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जो लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसके संबंध में एसटीएफ को सूचना मिलने पर एसटीएफ द्वारा उक्त ईनामी अपराधी को आज सुबह रूडकी,जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि बीते 21 नवम्बर को थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वाण्टम कॉलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों गुटों के कुछ छात्रों ने एक दूसरे पर अवैध अस्लाह से फायरिंग की गई थी, इस घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे तथा कुछ छात्र फरार हो गए थे, जिनमें से एक छात्र अंशुल यादव पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गोविन्दनगर गणेशपुर पथरी हरिद्वार जोकि इस घटना का मुख्य आरोपी था, मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 5 हजार के ईनामी की घोषणा की गयी थी। जिसे एसटीएफ द्वारा अब गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here