देहरादून। एसएसपी ने 14 दरोगाओं के स्थान्तरण कर उनको तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दे दिये हैं।
आज यहां एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाईन में तैनात 14 दरोगाओं के स्थान्तरण कर दिये जिसम रविन्द्र कुमार को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर, कैलाश चन्द्र को कोतवाली पटेलनग, विजय प्रताप राही को कोतवाली नगर, मोहन सिंह नेगी को कोतवाली नगर, मनोहर लाल को कोतवाली पटेलनगर, साहिल वशिष्ट को कोतवाली डालनवाला, चन्द्र शेखर को चौकी प्रभारी बिधौली, बलवीर को कोतवाली पटेलनगर, राजनारायण व्यास को कोतवाली विकासनगर, जसपाल सिंह को कोतवाली डालनवाला, दीपक भण्डारी को थाना राजपुर, सुमित चौधरी को कोतवाली डोईवाला महिला दरोगा भावना को कोतवाली मंसूरी भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये हैं।