अष्टमी पर कन्याओं की विशेष आरती की गई

0
399


देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में अयोजित विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में आज अष्टमी के पावन अवसर पर पैर धोकर, मंगल तिलक लगाकर चुन्नी उड़ाकर कन्याओं की विशेष आरती की गई उनको हलुवा, पूड़ी, चने का भोग लगाकर दक्षिणा और उपहार भेंट किए गए।
मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने मात्र नवरात्रि में नहीं बल्कि सालभर कन्याओं और मातृशत्तिQ के सम्मान का आह्वान किया। प्रातः विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। दिन में भजन कीर्तन के साथ सांयकाल में विशेष श्रृंगार और आरती होगी।
कल विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहूति और भंडारे का अयोजन होगा आज के कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भागवती जोशी, गीता जोशी, हर्षपति रयाल पंडित गणेश बिजलवान, पंडित अरविंद बडोनी, शुशील पुरोहित आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here