नई दिल्ली । पूर्व राज्यसभा सांसद और सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी को पिछले महीने 20 अगस्त को दिल्ली एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्हें फेफड़ों (लंग्स) में संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की रात सीताराम येचुरी को एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था। जानकारी के मुताबिक सीताराम येचुरी के लंग्स में इंफेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 77 वर्षीय नेता सीताराम येचुरी को निमोनिया जैसे संक्रमण के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। फिलहाल एम्स की ओर से उनकी हालत को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी। सीपीआई (एम) ने अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर 31 अगस्त को सीताराम येचुरी के बारे में जानकारी दी थी। प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई थी कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी का एम्स (नई दिल्ली) में इलाज जारी है। वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में हैं जो उनके श्वसन संक्रमण का इलाज कर रहे हैं।