मुंबई। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए हैं। अपनी पोस्ट में अरिजीत अपने फैंस से माफी मांग रहे हैं। दरअसल, सिंगर का ब्रिटेन में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला था, जिसे उन्होंने कैंसिल कर दिया। इसके पीछे की वजह उन्होंने मेडिकल ट्रीटमेंट बताई है। अरिजीत सिंह ने बताया है कि वो फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें 11 अगस्त को ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्सों में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ गया है। अरिजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘डियर फैंस, मुझे आपसे शेयर करते हुए दुख हो रहा है कि मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से मुझे अचानक अपना अगस्त वाला कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ा रहा है। मुझे पता है कि आप लोग बेसब्री से इन शोज का इंतजार कर रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मुझे शोज कैंसिल करने पड़े। मैं आपसे तहे दिल से माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मेरी हिम्मत बनेगा।