नई दिल्ली। भारत को कारगिल युद्ध में मिली विजय के 23 साल हो चुके हैं। ये जंग साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ी गई थी, जिसमें भारत ने 26 जुलाई को अपनी जीत का बिगुल फूंका था। इस जंग का असर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट पर भी पड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं की करगिल की लड़ाई में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी भारत पर हमला करने वाले थे। जी हां, वो इसके लिए ना सिर्फ कमर कसकर तैयार थे बल्कि क्रिकेट में करोड़ों रुपये के रकम की कुर्बानी भी दे चुके थे। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि, ” लोगों को मेरी इस स्टोरी के बारे में कम ही पता होगा कि मैंने इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉटिंघमशर से मिला 1 करोड़ 16 लाख रुपये से ज्यादा का ऑफर भी करगिल युद्ध में पाकिस्तान से लड़ने के लिए ठुकरा दिया था।” उन्होंने लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी जनरल से भी बात की थी। उन्होंने उनसे पूछा कि वो वहां क्या करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जंग शुरू होने वाली है अच्छा है हम सब साथ लड़ें, साथ मरे। अपने इस इरादे को अमलीजामा पहनाने के लिए करोड़ों रुपये की डील ठुकराने का भी शोएब अख्तर को अफसोस नहीं था। बल्कि उन्होंने कश्मीर में अपने एक दोस्त को फोन कर कहा कि उसे भी युद्ध लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए ।शोएब अख्तर का ये खुलासा यकीनन दिलचस्प है। क्योंकि अब तक भारत के खिलाफ उनका उतावलापन सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही दिखा था।