शांति व्यवस्था भंग करने पर नौ गिरफ्तार

0
622

देहरादून। शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस ने बीते रोज नौ लोगों को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि शंकरपुर हुकूमतपुर ला कालेज के समीप काफी संख्या में लोग खड़े होकर झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची जहंा काफी संख्या में दो पक्ष के लोग एकत्रित होकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जिस पर पुलिस द्वारा उन्हे काफी समझाया बुझाया गया लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगाते हुए उत्तेजित होने लगे। मामला शांत होता न देख पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम अनमोल सैनी पुत्र सुभाष सैनी निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून, जावेद पुत्र मोहम्मद यूसुफ हाल पता किराएदार अनमोल शंकरपुर सहसपुर, हरिओम पुत्र रामचंद्र निवासी उपरोक्त, विजय बहादुर पुत्र बालक राम निवासी उपरोक्त, नजमु शाहिद पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी गुज्जर बस्ती शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून व सिद्धार्थ पुत्र महेश प्रताप किराएदार जितेंद्र चौधरी शंकरपुर सहसपुर, रवि पुत्र रामस्वरूप किराएदार संजय चौधरी शंकरपुर सहसपुर, अतुल पुत्र रामकुमार किराएदार संजय चौधरी शंकरपुर सहसपुर,शिव पूजन पुत्र श्याम मनोहर किराएदार संजय चौधरी शंकरपुर सहसपुर बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here