देहरादून। पौड़ी जिले में एसडीएम द्वारा युवा कांग्रेस महासचिव के साथ की गयी अभद्रता के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अपना विरोध जताते हुए देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास मौन उपवास किया। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ कई समर्थक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी सांकेतिक उपवास पर बैठे।
बता दें कि बीते शनिवार को कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती के दौरान सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर एसडीएम आकाश जोशी और युवा कांग्रेस महासचिव नितिन बिष्ट के बीच जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान वहंा मौजूद एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा एनएसयूआई नेता के साथ मारपीट भी की गयी। मामला बढ़ने पर एसडीएम द्वारा मौके पर पुलिस बुलाई गयी। इस दौरान एसडीएम ने युवा कांग्रेस महासचिव को को जान से मारने तक की धमकी दी गयी थी। एसडीएम ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य मामलों में युवा कांग्रेस महासचिव नितिन बिष्ट के खिलाफ नामदज तहरीर दर्ज कराई है। एसडीएम और युवा कांग्रेस महासचिव के बीच हुई कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस भी विरोध में उतर आई। कांग्रेस ने युवा नेता नितिन बिष्ट के साथ अभद्रता और गाली देने वाले एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई न होने पर इसे मुद्दा बना लिया है।
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए तहसील प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे प्रमाण पत्रों के लिए युवाओं की लंबी की लंबी लाइन लग रही है। पौड़ी जिले की भर्ती आगामी 23, 24 व 25 अगस्त को होनी है। ऐसे में युवाओं को प्रमाण पत्र के लिए तहसील में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। बीते शनिवार को पौड़ी तहसील क्षेत्र के युवा अपने प्रमाण पत्रों के इंतजार में आधी रात तक तहसील में ही बैठे रहे। एसडीएम सदर आकाश जोशी के अनुसार युवा कांग्रेस महासचिव नितिन बिष्ट द्वारा रात करीब 8 बजे तहसील पहुंचकर बवाल काटा गया। पहले तो तहसील प्रशासन ने नितिन बिष्ट को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित नितिन बिष्ट कुछ सुनने को तैयार नहीं था। जिसके बाद युवा कांग्रेस महासचिव व एसडीएम के बीच जमकर कहासुनी हुई। इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा सवाल उठाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क पर धरना देकर सांकेतिक उपवास किया गया है।