देहरादून। मकान मालिकों द्वारा किराएदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस अधिनियम के तहत 27 मकान मालिकोें पर 2 लाख 70 हजार का जुर्माना किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस द्वारा बीते रोज किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी। इस क्रम में पुलिस टीमों द्वारा बिंदाल पुल और बिंदाल बस्ती क्षेत्र मे किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। सुबह 4.30 बजे से चलाये गये इस अभियान के तहत पुलिस ने 180 मकान मालिकों को चैक किया। जिसमें से 27 मकान मालिकों द्वारा अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। जिस कारण किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 2 लाख 70 हजार का जुर्माना किया गया है।