नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिल्ली में पाकिस्तान के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ अली 15 साल से दिल्ली में रह रहा था और उसने यहां शादी भी रचाई। लोगों को ध्यान भटकाने के लिए वह छोटे-मोटे काम करता था। उसके पास से फर्जी पासपोर्ट के साथ ही एके- 47, हैंड ग्रेनेड और पिस्टल समेत कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इससे पहले खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में हमलों की साजिश रच सकती है। इसी के बाद अलर्ट जारी किया गया था और सुरक्षा बढ़ाई गई थी। त्योहारों से ठीक पहले दिल्ली में पाकिस्तान आतंकी की गिरफ्तारी को बड़ी साजिश का भंडाफोड़ माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अशरफ अली पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। वह भारत में अली अहमद नूर के नाम से रह रहा था। उसने फर्जी दस्तावेजों से भारतीय पहचान पत्र हासिल किया था। माना जा रहा है कि आतंकी स्थानीय लोगों की मदद से भारत में रह रहा था। अब उन लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने आतंकी की मदद की। दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। कहा जा रहा है कि दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी के होने की सूचना भी इसी छापामारी के दौरान मिली।