विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा है कि अधिकांश कार्यालयों के मुखिया 11 बजे अथवा 11ः30 बजे से पहले ऑफिस में नहीं पहुंचते एवं उनकी देखा— देखी में कर्मचारी भी लापरवाह हो जाते हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।
सरकारी दफ्तरों में लेटलतीफी से पहुंचने वाले अफसरों के मामले को लेकर मोर्चा अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार से वार्ता कर लापरवाह एवं देर से ऑफिस पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में सख्त कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया है।
नेगी ने कहा कि अधिकारियों की धींगा मस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस तरह के अधिकांश अधिकारी हाजिरी लगाकर क्षेत्र भ्रमण के बहाने मौज मस्ती में लगे रहते हैं तथा अधिकांश तो दोपहर बाद ही आना पसंद करते हैं। इन अधिकारियों को मालूम होता है कि दोपहर बाद अधिकांश आमजन ऑफिस में नहीं आते है। नेगी ने बताया कि मोर्चा ने ऐसे अधिकारियों को आगाह किया है कि अगर वह सही समय पर ऑफिस नहीं पहुंचे तो मोर्चा उनके कार्यालय पर तालाबंदी करेगा।