कैंट क्षेत्र में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, एक गिरफ्तार

0
416

लाखों की नगदी, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद

देहरादून। कैंट क्षेत्र में चल रहे आईपीएल मैचों पर आनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार पर शिंकजा कसते हुए एसटीएफ ने देर रात एक सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एसटीएफ ने लाखों की नगदी, मोबाइल फोन, एलसीडी, सेटअप बाक्स सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात सटृेबाजाें के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो कि गुरूग्राम हरियाणा से इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। ऑनलाईन सटृे की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने यह कार्यवाई की है जिसमें एक सटोरियें को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
एसटीएफ के अनुसार सटृे का यह कारोबार राकेट 111 डॉट कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था। मामले में प्रकाश नगर, कैंट में एक मकान में ऑनलाइन सटृे को संचालित करते आरोपी आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान सटृे में लगाये गए पांच लाख बासठ हजार रुपये सहित पांच मोबाइल, एलसीडी, सेटअप बॉक्स, इंटरनेट मोडेमए सटृा रजिस्टर बरामद किया गया है। एसटीएफ के अनुसार एक आरोपी फरार है जिसका नाम रिशु जायसवाल है उसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here