देहरादून। नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह अब सरकार पर हमलावर हो गये हैं। एक तरफ जहां सदन के भीतर वे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर हावी हैं वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए स्वयं की सम्पति की जांच करने की मांग सरकार से की है।
सदन में जनहित से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाने वाले प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष के रूप में खरे उतरते दिख रहे हैं। सदन में अनियमितता के एक मामले को लेकर प्रीतम सिंह ने कहा कि किसी विभाग में अनियमितता की बात होना मतलब भ्रष्टाचार हुआ है। ऐसे में सरकार को जांच करानी चाहिए। वहीं सरकार बार बार पिछली सरकार के कार्यकाल में अनियमितता होने की बात कर रही है। तो जरूरत पड़ने पर मेरी जांच कराए सरकार कि मेरी आय में कितना इजाफा हुआ है। कहा कि मेरी ही नहीं मेरे पिताजी के मंत्री बनने से लेकर अब तक की आय की जांच होनी चाहिए।