अभिनेत्री सायरा बानो की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

0
617

मुंबई । दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो को तीन दिन पहले मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उन्हें आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। इसका मतलब है कि उनकी हालत में सुधार नहीं है। आपको बता दें कि सायरा बानो को ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्याओं की चलते हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 77 साल की सायरा बानो को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके एक रिश्तेदार का कहना है कि अब सायरा बानो को आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। आपको बता दें कि सायरा बानो के पति और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन भी 7 जुलाई को हुआ है। दिलीप जी के निधन के बाद से ही सायरा बानो की तबियत ठीक नहीं चल रही है। दिलीप जी ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। वो उम्र संबंधी तकलीफों से लंबे समय से जूझ रहे थे। सायरा बानो फिल्म इंडस्ट्री की एक समय पर मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस थी। साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली अभिनेत्रियों में सायरा बानो का भी नाम शामिल था। साल 1971 से लेकर 1976 तक उनका नाम चौथी ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल था, जो किसी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here