उत्तरकाशी। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक ट्रक के खाई में गिर जाने से जहंा दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही आठ लोग घायल हुए है। ट्रक में 12 लोग सवार थे जिनमें से दो अन्य लापता बताये जा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटना के कारणों को अभी तक पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार आज तड़के पुलिस व एसआरडीएफ टीम को सूचना मिली कि डामटा से नौगांव की तरफ रिखाऊ खड्ड के पास एक ट्रक खाई में जा गिरा है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मौके पर दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि आठ अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए है। जबकि दो लापता बताये जा रहे है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में चार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौंगाव में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं चार अन्य घायलों का इलाज अभी भी सामुदायिक केन्द्र में किया जा रहा है। दो लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। जिनकी खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक घायल व लापता लोग सभी मजदूर है व रूड़की के रहने वाले है।